अगर आप पढ़े लिखे हैं और मेडिकल फील्ड में रुचि रखते है तो आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहा हूं जो आपकी जिंदगी बदल सकता है। दोस्तो आप तो जानते ही होंगे की इंसान आज के समय में बीमार पड़ता रहता है ऐसे में उसको मेडिकल से दवाई लाने की जरुरत पड़ती है।आपतो जानते ही हो दवाइयां कितनी महंगी आती है और ये पूरा नगद का बिजनेस है इसमें उधार का कोई काम नही हैं, इंसान मेडिकल इमरजेंसी में कितने भी पैसे देने को तैयार रहते है। इस लेख के माध्यम से में आपको बताऊंगा की फार्मेसी का बिजनेस केसे शुरू करे,इसमें लागत क्या आती है,इसको शुरू करने के लिए कोनसी डिग्री की आवश्यकता होती है। तो सबके पहले तो ये जानते है की मेडिकल स्टोर होता क्या है।
मेडिकल स्टोर क्या है(what is Medical Store)
मेडिकल स्टोर उस दूकान को बोलते है जहा दवाइयां मिलती है,हम मेडिकल स्टोर से बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (prescription) से दवाइयां ले सकते है,लेकिन कुछ दवाइयां ऐसी होती है जिनको हम बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के नहीं खरीद सकते।